वॉशिंगटन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ट्रंप ने न केवल इन कंपनियों बल्कि इनके सीईओ के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है।जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है उनमें फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, ट्विटर के जैक डॉर्सी और यूट्यूब के सुंदर पिचाई हैं। इसके अलावा ट्रंप ने अपने सभी अकाउंट्स को फिर से चालू करने की मांग की है।
ट्रंप के ये अकाउंट जनवरी से बंद कर दिए गए हैं, जब उनके समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग पर धावा बोल दिया था। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने यूएस डिस्ट्रकिट कोर्ट में अर्जी दी है कि वह इन सोशल मीडिया कंपनियों पर तुरंत रोक लगा दें, जो अमेरिका के लोगों की अवैध सेंसरसिप कर रहे हैं।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
