काठमांडू। नेपाल सरकार ने राजतंत्र समर्थक राजनीतिक दल और अन्य संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है। सरकार ने कहा है कि राजतंत्र समर्थक राजनीतिक दल 29 मई से प्रस्तावित अपने प्रदर्शन कार्यक्रम को संयमित रखें और कोई भी अराजक गतिविधि न होने दें। यदि पिछली बार की तरह इस बार भी प्रदर्शन के दौरान कोई भी अराजक गतिविधि हुई, तो सबसे पहले इन संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
नेपाल सरकार के प्रवक्ता पृथ्वी सुब्बा गुरूंग ने गुरुवार को नियमित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि अराजक गतिविधि, तोड़फोड़, आगजनी जैसी घटनाएं हुई तो सरकार उन सबसे सख्ती से निपटेगी।
आरपीपी ने 29 मई से राजतंत्र समर्थक दल राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के नेतृत्व में 40 से अधिक संगठनों ने अनिश्चितकालीन प्रदर्शन की घोषणा की है। आरपीपी ने काठमांडू केन्द्रित इस प्रदर्शन में सहभागी होने के लिए सभी से अपील की है। हालांकि अभी तक सरकार ने इनके प्रदर्शन के लिए कोई भी स्थान उपलब्ध नहीं कराई है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करने वाले आरपीपी के प्रवक्ता ने कहा है कि यदि सरकार ने निश्चित स्थान उपलब्ध नहीं कराया, तो उनका प्रदर्शन संसद भवन के आगे ही किया जाएगा।
साभार – हिस
