इस्लामाबाद। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऑपरेशन सिंदूर पर 12 मई की रात आठ बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में दिए गए कड़े संदेश का आज चीन की रक्षा कंपनी चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन पर बड़ा प्रभाव पड़ा। जे-10 लड़ाकू विमान निर्माता चेंगदू के एविक एयरक्राफ्ट के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। एविक चेंगदू एयरक्राफ्ट के शेयर इंट्राडे ट्रेड में 9.31 प्रतिशत तक गिरकर 86.93 युआन पर पहुंच गए। आज दोपहर तक गिरावट कुछ कम हुई। बावजूद इसके शेयर 7.51 प्रतिशत नीचे 88.66 युआन पर बना रहा।
पाकिस्तान के अखबार द नेशन ने चीन की रक्षा कंपनी चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन के शेयरों में बड़ी गिरावट की खबर दी है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री इशाक डार भारत के साथ हालिया सैन्य संघर्ष में चीन की रक्षा कंपनी के जे-10 लड़ाकू विमानों के उपयोग का दावा कर उसकी शेखी बघार चुके हैं। खबर में कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी के संबोधन के बाद भारतीय रक्षा शेयरों में उछाल आया है।
अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी के बाद मंगलवार को चीन की रक्षा कंपनियों के शेयरों में समग्र रूप से गिरावट देखने को मिली, जबकि ज्यादातर भारतीय रक्षा कंपनियों के शेयरों में बहुत अच्छी तेजी देखी गई। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि भारत अब आतंकवाद और व्यापार को एक साथ स्वीकार नहीं करेगा। इसका शेयर बाजार में असर हुआ है।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि एविक चेंगदू एयरक्राफ्ट का शेयर पहले काफी तेजी से ऊपर गया और मुनाफावसूली के कारण इसमें गिरावट आई। निवेश विशेषज्ञों के अनुसार, अगर शेयर 73 युआन के आसपास स्थिर होता है, तो यह निवेश का अच्छा मौका हो सकता है। उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि वे कीमतों की चाल पर बारीकी से नजर रखें और सोच-समझकर निर्णय लें।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में यह भी कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल भारतीय वायु रक्षा प्रणाली के सामने पूरी तरह बेअसर साबित हुए। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने नया आयाम गढ़ा है। भविष्य की कार्रवाई पाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर करेगी।
साभार – हिस