काठमांडू। नेपाल में राजशाही की वापसी को लेकर सभी पक्षों ने संयुक्त जन आंदोलन समिति का गठन किया है। इसके तहत नेपाल में गणतंत्र दिवस को 29 मई से राजशाही की वापसी के लिए अनिश्चितकाल आंदोलन किया जाएगा।
राजशाही की मांग को लेकर नेपाल में अलग-अलग संघर्ष करने वाले सभी राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों ने गुरुवार को संयुक्त रूप से एक संघर्ष समिति की घोषणा की है। काठमांडू में पत्रकार सम्मेलन कर राजशाही की वापसी को लेकर 29 मई से लगातार आंदोलन करने की बात कही गई है। पत्रकार सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष राजेन्द्र लिंगदेन ने कहा कि देश में राजशाही वापसी के लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन ठीक उसी दिन से शुरू किया जाएगा, जिस दिन नेपाल में राजशाही को खत्म कर गणतंत्र की घोषणा की गई थी।
पत्रकार सम्मेलन में पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं राप्रपा नेपाल के अध्यक्ष कमल थापा ने कहा कि मई 29 के बाद लगातार ही किसी ने किसी रूप में आंदोलन को निरंतर रखा जाएगा और जब तक देश में राजशाही की पुनर्स्थापना के साथ ही नेपाल को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं कर दिया जाता, तब तक यह जारी रहेगा।
साभार – हिस
