काठमांडू। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विदेश विभाग प्रमुख डॉ. विजय चौथाईवाले ने काठमांडू आने के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन के सबसे बड़े दल नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउबा के साथ बैठक की। बैठक में “पारस्परिक हित के कई विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने नेपाल भारत के द्विपक्षीय संबंध को सुदृढ़ करने के लिए नेपाल के राजनीतिक दलों के योगदान की सराहना की है।
चौथाइवाले ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस बैठक की जानकारी देते हुए बताया है कि यह बैठक भारतीय सत्तारूढ़ पार्टी और नेपाल के राजनीतिक नेतृत्व के बीच चल रहे अनौपचारिक राजनयिक संबंधों को दर्शाती है। भारत की सत्तारूढ़ पार्टी ने नेपाल के सभी राजनीतिक दलों के साथ अपने संबंध को मजबूत करने और सभी दलों के साथ निकटता बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
इस बैठक में सहभागी शेरबहादुर देउवा की पत्नी और नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउवा ने कहा कि भारत के सत्तारूढ़ दल के साथ संबंधों को उनकी पार्टी नेपाली कांग्रेस बहुत महत्व देती है। डॉ. राणा ने बताया कि इस तरह के भ्रमण से हमारी निकटता और अधिक बढ़ेगी और राजनीतिक दलों के बीच संबंध के आधार पर दोनों देशों के बीच संबंधों को फायदा मिलेगा।
चौथाईवाले बुधवार सुबह काठमांडू पहुंचे और नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। अपने प्रवास के दौरान वह प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, सत्तारूढ़ गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं कई मंत्रियों और मधेश स्थित फेडरल डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेताओं से मिलने वाले हैं।
साभार – हिस
Home / International / भाजपा विदेश विभाग प्रमुख ने नेपाल में विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउबा के साथ बैठक की
Check Also
नेपाल इस कठिन समय में खड़ा है भारत के लोगों के साथः डा. राणा
काठमांडू के भारतीय दूतावास में हुआ हमले में मृत लोगों के लिए श्रद्धांजलि सभा का …