-
प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में वह माथा टेकने गए थे
-
खालिस्तान समर्थकों ने की धक्का-मुक्की
न्यूयॉर्क। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ प्रकाश पर्व पर यहां के लॉन्ग आइलैंड में एक गुरुद्वारे में खालिस्तान समर्थकों ने धक्का मुक्की की। यह घटना उस समय हुई जब वह माथा टेकने गए थे। सिख समुदाय के लोगों ने इन लोगों को बाहर निकाल दिया।
इस खबर को भी पढ़ेंः-वीके पांडियन बीजद में शामिल, राजनीतिक करियर की शुरुआत
भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने रविवार को एक्स पर लिखा, लॉन्ग आइलैंड के गुरु नानक दरबार में उन्हें गुरुपर्व मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान कीर्तन सुना। गुरु नानक के एकजुटता, एकता और समानता के शाश्वत संदेश के बारे चर्चा की। लंगर में शामिल हुआ। सभी के लिए आशीर्वाद मांगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
