-
राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने दी जानकारी
- इस साल सितंबर में नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में पुतिन नहीं हुए थे शामिल
मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बुधवार को भारत की मेजबानी में होने वाले जी-20 नेताओं के डिजिटल शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इस खबर को भी पढ़ेंः-लीजेंड्स लीग क्रिकेट: अर्बनराईजर्स हैदराबाद ने सदर्न सुपरस्टार्स को हराया
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने क्रेमलिन के बयान का हवाला देते हुए कहा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 22 नवंबर 2023 को आयोजित होने वाले जी20 समूह देशों के नेताओं के डिजिटल शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। बैठक में भारत की जी-20 समूह की अध्यक्षता के परिणामों, वैश्विक अर्थव्यवस्था और वित्त की स्थिति, जलवायु एजेंडा, डिजिटलीकरण के मुद्दे और अन्य विषयों पर चर्चा की उम्मीद है।
इस साल सितंबर में नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में पुतिन शामिल नहीं हुए थे। उनके स्थान पर विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रूस का प्रतिनिधित्व किया था। इससे पहले पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया के बाली में आयोजित शिखर सम्मेलन में भी पुतिन शामिल नहीं हुए थे।
इस खबर को भी पढ़ेंः-रूस के हमले में अबतक 10 हजार यूक्रेनी नागरिकों की मौत