Home / International / हिजबुल्ला ने लेबनान में इजरायली ड्रोन को मार गिराया

हिजबुल्ला ने लेबनान में इजरायली ड्रोन को मार गिराया

बेरूत, 11 जून (आईएएनएस)। हिजबुल्ला ने दावा किया है कि उसने दक्षिणी लेबनान में एक इजरायली ड्रोन को मार गिराया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्ला ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने मिसाइलों से लैस हर्मीस 900 ड्रोन पर घात लगाकर हमला किया और ड्रोन द्वारा हमला करने से पहले उसे निशाना बनाया।

लेबनान के एक सैन्य सूत्र ने बताया कि दक्षिणी लेबनान से दागी गई जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने एक इजरायली ड्रोन को गिरा दिया। दक्षिणी लेबनान स्थित जेज़ीन जिले में अल-रेहान पर्वत के आसपास के क्षेत्र में ड्रोन के गिरने से पहले उसमें आग लग गई।

सूत्र के अनुसार, लगभग आधे घंटे बाद, एक इजरायली एफ-16 लड़ाकू विमान ने ड्रोन के मलबे पर हमला किया।

लेबनानी रक्षा सूत्रों ने बताया कि हिजबुल्ला ने इजरायल की बार-बार की धमकियों के कारण संभावित आक्रमण की आशंका में कई दिन पहले सभी क्षेत्रों में अपनी सैन्य तैनाती बढ़ा दी थी।

पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के समर्थन में हिजबुल्ला ने इजरायल की ओर कई रॉकेट दागे थे। उसके बाद 8 अक्टूबर 2023 को लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव शुरू हो गया। जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने दक्षिण-पूर्वी लेबनान की ओर भारी गोलाबारी की।

–आईएएनएस

एकेजे/

Share this news

About @click197 - B TELEGRAM BAM 423 751 RUB TINKOFF

Check Also

Bangladesh metro back on track after protest closure

Bangladesh’s metro railway in Dhaka resumed after over a month of closure due to student-led …