Home / International / इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में छह फिलिस्तीनियों की हत्या की

इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में छह फिलिस्तीनियों की हत्या की

रामल्ला, 12 जून (आईएएनएस)। उत्तरी वेस्ट बैंक में जेनिन के उत्तर-पश्चिम में कफ्र दान गांव में इजरायली सेना ने छह फिलिस्तीनियों की हत्या कर दी है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी वाफा ने मंगलवार को बताया कि गांव में सेना के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए थे। इजरायली विशेष बल ने एक घर को घेर लिया जिससे टकराव शुरू हो गया।

वाफा ने कहा कि सैनिकों ने घर के अंदर मौजूद एक युवक से लाउडस्पीकर पर आत्मसमर्पण के लिए कहा और घर की ओर कंधे पर रखकर दागी जाने वाली मिसाइलें दागीं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने जेनिन के इलाके में चार सशस्त्र “आतंकवादियों” को मार गिराया और “आतंकवादियों” की चार बंदूकें बरामद कीं।

आईडीएफ ने कहा, “आतंकवाद विरोधी गतिविधि के दौरान, सैनिकों ने इलाके में आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक ढांचे को घेर लिया। आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के दौरान, सैनिकों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया और अन्य को घायल कर दिया। साथ ही, इजरायल सिक्योरिटी एजेंसी के एक हेलीकॉप्टर ने आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ढांचे के क्षेत्र पर हमला किया।”

–आईएएनएस

एकेजे/

Share this news

About @click197 - B TELEGRAM BAM 423 751 RUB TINKOFF

Check Also

नेपाल में सिविल सर्विस बिल पर सत्तारूढ़ दल के बीच मतभेद बढ़ा, संसदीय समिति के अध्यक्ष से मांगा इस्तीफा

काठमांडू। नेपाल की संसद में पेश हुए सिविल सेवा विधेयक के कारण सतारूढ़ दलों के …