Home / Sports / श्री गंगा घी बालेश्वर महेश्वरी प्रीमीयर लीग- 2019 संपन्न, लगान टीम ने बाजी मारी

श्री गंगा घी बालेश्वर महेश्वरी प्रीमीयर लीग- 2019 संपन्न, लगान टीम ने बाजी मारी

बालेश्वर – स्थानीय परमिट खेल मैदान में माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित 9वां दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट (श्री गंगा घी बालेश्वर माहेश्वरी प्रीमियर लीग-2019) का समापन हो गया है। इस बार के मुख्य टाइटल प्रयोजक जगदम्बा टी हाउस के मुख्य मुकेश राठी (गोपालपुर) और रनर अप ट्रॉफी के प्रयोजक केदार राठी रहे। इस टूर्नामेंट में चार टीमों ने हिस्सा लिया। माहेश्वरी वारियर्स के ओनर सुशील करनानी एवं कप्तान मनोहर पेड़ीवाल, मारुति 11 के ओनर सुशील राठी एवं कप्तान सौरभ राठी, गोल्डन वारियर्स के ओनर प्रशान्त पेड़ीवाल एवं कप्तान आशीष भट्टड और टीम लगान के ओनर प्रिंस राठी एवं  कप्तान नवरतन राठी रहे। 6 लीग मैचों में टॉप दो टीमें फाइनल में गयी, जहां टीम लगान और गोल्डन वारियर्स के बीच मुकाबला हुआ। लगान के कप्तान नवरतन राठी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दोनों कप्तानों ने टॉस के बाद एक ही संदेश दिया कि नतीजा कुछ भी हो क्रिकेट जीतना चाहिए, समाज जीतना चाहिए।

फाइनल मैच 12 ओवरों का हुआ, जिसमे टीम लगान ने पहले बल्लेबाजी की और गोल्डन वारियर्स के लिए 103 रनों का लक्ष्य दिया। शानदार प्रतिस्पर्धा के बाद ये मैच लगान टीम ने 12 रनों से जीता। इस मैच के मन ऑफ द मैच घनश्याम काबरा रहे। पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए गणेश चांडक को मैन ऑफ द सीरीज के आवर्ड से नवाजा गया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रितेश पेड़ीवाल, बेस्ट बल्लेबाज गणेश चंडाक, सिक्सर किंग का अवार्ड विकाश भूतड़ा को मिला। स्पिरिट ऑफ द गेम के लिए टीम गोल्डन वारियर्स को सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट के लिए समाज के अंदर से ही स्पॉन्सर्स लिए गए। स्पॉन्सर्स ओम प्रकाश पेड़ीवाल, सत्यनारायण करनानी (बस्ता), रामदयाल भूतड़ा, श्याम सुंदर झंवर, मदन गोपाल करनानी, घनश्याम काबरा, आशाराम भूतड़ा (बस्ता), ठाकुरदास चंडाक (सोरो), सत्यनारायण सोमानी, शंकरलाल चंडाक, किशन गोपाल सारडा, श्रीराम बाहेती, पुष्पा देवी चंडाक, ओम प्रकाश भट्टड़, केदार राठी, मुकेश राठी को भी सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट को सफल आयोजन बनाने के लिए आशीष भट्टड़ की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमे माहेश्वरी युवा संगठन कि बालेश्वर शाखा के अध्यक्ष कमल राठी, सचिव गोविन्द राठी, पंकज पेड़ीवाल, दिनेश करनानी, गौरव राठी, पीयूष सोमानी, कुलदीप झंवर, प्रिंस राठी, चंद्र प्रकाश काबरा प्रमुख सदस्य थे। खेल भावना को सुचारू रूप से पूर्ण करने के लिए एक तीन सदस्यों की ज्यूरी टीम बनाई गयी, जिसमें विष्णु मारू, तेरा रतन भूतड़ा एवं  गौरीशंकर बाहेती प्रमुख सामिल थे। मैच का संचालन ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के अंपायर अश्विनी सामल और उनकी टीम ने बखूबी निभाया। अंत मे एक भव्य समापन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमे मंच का संचालन पंकज पेड़ीवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन में युवा संगठन के अध्यक्ष कमल राठी एवं सचिव गोविन्द राठी ने बालेश्वर जिला माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी महिला संगठन सहित अपने सभी युवा साथियो और पूरे समाज का इस सफल आयोजन के लिए विशेष आभार प्रकट किया।

Share this news

About desk

Check Also

इण्डो एशियन टाइम् Indo Asia Times ब्रेंकिंग न्यू, ताजा खबर आज का खबर खबरें चलाओ खबरें चलाओ बोलकर देखें ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी today ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी today headlines ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी up ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी today live ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी आज तक लाइव झारखण्ड ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी आज 15 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 14 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,बड़ी खबरें,हिंदी खबरें,आज 27 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 29 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 30 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 16 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 04 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 13 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 12 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 07 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 05 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 11 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 08 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार ब्रेकिंग न्यूज़ ताजा खबर,हिंदी खबरें,आज की ताज़ा ख़बर,राज्य समाचार,04 अक्टूबर 2023,11अक्टूबर 2023,भारत पाकिस्तान प्रेम कहानी,पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर,आज 03 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार,आज 05 सितंबर 2023 के मुख्य समाचार

राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे शिव थापा, अमित पंघाल और सागर

नई दिल्ली। छह बार के एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा), अमित पंघाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *