Home / Sports / आईएसएल: करो या मरो मुकाबले में एफसी गोवा का सामना जमशेदपुर से
आईएसएल करो या मरो मुकाबले में एफसी गोवा का सामना जमशेदपुर से

आईएसएल: करो या मरो मुकाबले में एफसी गोवा का सामना जमशेदपुर से

जमशेदपुर। एफसी गोवा की टीम आज शाम जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल-ISL) 2023-24 में डबल हेडर के पहले मुकाबले में मेजबान जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC) से भिड़ेगी।

जमशेदपुर की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई रेस से बाहर हो चुकी है। हालांकि, गोवा (Goa) इंडियन सुपर लीग 2023-24 लीग विनर्स बनने के प्रबल दावेदार हैं। वे 20 मैचों में 39 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, उन्हें 45 अंकों तक पहुंचने के लिए अपने शेष दोनों मैच जीतने होंगे और शीर्ष पर लीग चरण खत्म करने की उनकी संभावना तभी बनेगी, जब ओडिशा एफसी और मोहन बागान सुपर जायंट के खिलाफ मुम्बई सिटी एफसी अपने आखिरी दोनों मैच हार जाए।

जनवरी के अंत में आईएसएल सीजन दोबारा शुरू होने के बाद मिले मामूली झटकों से एफसी गोवा ने अपने पिछले पांच मैचों में तीन बार जीत और दो बार ड्रा खेलकर खुद को उबार लिया है। इसके विपरीत, जमशेदपुर एफसी ने सीजन के दूसरे हाफ में जोरदार शुरुआत की थी, लेकिन अपने पिछले पांच मुकाबलों में संभावित 15 में से 11 अंक गंवाने के कारण वो छठे स्थान की कड़ी प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गई।

जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने सोमवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं खुश नहीं हूं। मुझे लगता है कि हम शीर्ष छह में रहने के हकदार हैं। मैं हर किसी को दोष नहीं दे रहा हूं। विदेशी और भारतीय सभी खिलाड़ी बहुत प्रतिबद्ध थे और वे बहुत खुश थे, और प्रबंधन ने बहुत कड़ी मेहनत की है, लेकिन मुझे लगता है कि हम शीर्ष छह में रहने के हकदार थे, और हमें इससे आगे के बारे सोचना चाहिए क्योंकि हमारे पास अच्छा-खासा प्रशंसक आधार है।”

एफसी गोवा के स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्कुएज ने कहा, “जमशेदपुर एफसी प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है, लेकिन जब उनके कोच आए, तो सभी को विश्वास हो गया कि वे बाहर हैं। टीम ने बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने 2-0 से पिछड़ने के बाद भी मुम्बई सिटी एफसी को हराया। जिस तरह से वे खेलते हैं, उनका सामना करना बहुत मुश्किल होता है।”

बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मैच खेले हैं, जिनमें एफसी गोवा ने 7 और जमशेदपुर एफसी ने 4 में जीत दर्ज की है, जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं।

इस खबर को भी पढ़ें-गाजा के रफह में नेतन्याहू ने लिया आक्रमण तेज करने का संकल्प

Share this news

About admin

Check Also

आईसीसी महिला टी20 और वनडे रैंकिंग में स्मृति मंधाना शीर्ष स्थान के करीब पहुंचीं

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच इस समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *