Home / Sports / विश्वकप 2023 के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
विश्वकप 2023 के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

विश्वकप 2023 के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

  • सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया

  • विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक 50वां शतक, श्रेयस अय्यर ने भी खेली तूफानी शतकीय पारी

  • मोहम्मद शमी ने झटके 7 विकेट

मुम्बई। आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप 2023 में विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में पहुंच गई है। भारत की इस जीत के हीरो जहां बल्ले से विराट कोहली और श्रेयश अय्यर रहे, वहीं गेंद से मोहम्मद शमी ने कहर बरपाया। भारत के बनाए 397 रन के बाद पीछे करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ढेर हो गई।

भारतीय टीम से मिले 398 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (13) और रचिन रविंद्र (13) आठवें ओवर तक पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन और डेरिल मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए 181 रन जोड़े। इस जोड़ी को मो. शमी ने विलियम्सन (69 रन) को आउट कर तोड़ा। इतना ही नहीं इसी ओवर में शमी ने टॉम लैथम को भी शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा।

पांचवें विकेट के लिए ग्लेन फिलिप्स (41) ने मिचेल के साथ मिलकर 75 रन जोड़े लेकिन बढ़ते जरूरी रन रेट के दबाव में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में फिलिप्स बुमराह की गेंद पर जडेजा द्वारा लपके गए। इस जोड़ी के टूटने के साथ ही न्यूजीलैंड पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इसी बीच एक छोर संभाले हुए मिचेल भी 134 रन की उम्दा पारी खेलकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 327 पर सिमट गई।

इस खबर को भी पढ़ेंः-ब्रह्मपुर में जाली नोट भेजने वाले रैकेट का खुलासा

भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सात विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भरत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने 29 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। रोहित के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ मिल कर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 93 रन की साझेदारी हुई। तभी गिल की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिस कारण वो रिटायर्ड हर्ट हो गए। गिल के पवेलियन लौटने पर कोहली का साथ देने आए श्रेयश अय्यर ने मोर्चा सम्भाला और उन्होंने तेज गति से रन बनाते हुए 163 रन की साझेदारी की। इस बीच कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में कीर्तिमान बनाते हुए 50वां शतक जड़ा। इस शतक के साथ कोहली ने सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।

कोहली 117 रन बनाकर आउट हुए। कोहली के आउट होने के बाद अय्यर ने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। तभी अय्यर 70 गेंदों पर 105 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए। आखिर में शुभमन गिल एक बार फिर क्रीज पर उतरे और राहुल के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 397 तक पहुंचाया। शुभमन गिल 80 रन और केएल राहुल 39 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड की तरफ से टीम साउथी सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 3 विकेट झटके। जबकि ट्रेंट बोल्ट को एक सफलता मिली।

Share this news

About admin

Check Also

ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन पैर की चोट के कारण बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल से बाहर

नई दिल्ली। डेनिश बैडमिंटन स्टार विक्टर एक्सेलसेन 13 से 17 दिसंबर, 2024 तक हांगझू, चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *