
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को मयूरभंज जिला का दौरा कर अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बांकाशोल में आदाणी उद्योग संस्था के सहयोग से किस आवासिक विद्यालय का उद्घाटन किया। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने मयूरभंज जिले के लिए लगभग दो सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ-साथ 50 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बारिपदा के श्रीजगन्नाथ मंदिर के विकास के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने जिले के खिचिंग, देवकुंड व अन्य पर्यटनस्थलों के विकास के लिए राज्य सरकार कदम उठाने की बात कही। जिन परियोजना का बुधवार को उद्घाटन हुआ, उसमें पेयजल, सड़क व पुल संबंधी परियोजनाएं शामिल हैं।

इस अवसर पर आयोजित आम सभा में लोगों व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि शिक्षा के जरिये ही सशक्तिकरण हो सकता है तथा वास्तव में परिवर्तन आ सकता है। उन्होंने इस आवासीय विद्यालय के लिए किस प्रबंधन व आदाणी कंपनी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए काफी कदम उठा रही है। जनजाति बच्चों को शहरी इलाकों में होस्टल में रखकर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दे रही है। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के कारण जनजातीय बच्चे राज्य व राष्ट्रीयस्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मयूरभंज जिले में विकास की धारा जारी रहेगी। ओडिशा के विकास के नक्शे पर मयूरभंज जिला का स्थान और अच्छा होगा।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
