भुवनेश्वर । राज्य के विभिन्न हिस्से पूरी तरह शीतलहर की चपेट में हैं । राज्य के 15 से अधिक स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनपुर में राज्य का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसी तरह अनुगूल में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसी तरह कंधमाल जिले मुख्यालय फुलबाणी में 5 डिग्री तथा इसी जिले के दारिंगिबाड़ी में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री, बलांगीर जिले के टिटिलागढ़ में 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। इसी तरह कलाहांडी जिला मुख्यालय भवानीपाटना में 6.5, केन्दुझर में 6.6 डिग्री, संबलपुर में 7.4 डिग्री तथा झारसुगुड़ा में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बालेश्वर में न्यूनतम तापमान 8.6, कटक में 8.8 डिग्री तथा सुंदरगढ़ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। केन्दुझर, सुंदरगढ़, बरगढ़ व कंधमाल जिले के विभिन्न हिस्सों में रविवार की सुबह घना कोहरा देखा गया। राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी ठंड को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने विभिन्न जिलाधिकारियों को सतर्क रहने व आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिया है। इसके तहत विभिन्न सरकारी स्कूल व सरकारी भवनों को रात को खुला रखने के लिए भी कहा गया है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दो दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान सामान्य से 4-6 डिग्री सेल्सियस कम रहेगा।
Check Also
भुवनेश्वर में होगा पथ उत्सव का मेगा विंटर एडिशन
बीएमसी तीनों जोन में आयोजित करेगी भुवनेश्वर। भुवनेश्वर एक बार फिर रंगीन और …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
