Home / Odisha / भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी का पलटवार

भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी का पलटवार

  • भुवनेश्वर में एकता है, कटक में नहीं – संजय लाठ

  • अध्यक्ष के चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का होता है पालन, एकता की वजह से मतदान की जरूरत नहीं पड़ती

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर

कटक मारवाड़ी समाज के निवर्तमान अध्यक्ष विजय खंडेलवाल के उस बयान पर भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी ने पलटवार किया है, जिसमें खंडेलवाल ने आम सभा में कहा था कि कटक मारवाड़ी समाज के चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन होता है, जबकि पड़ोसी राजधानी भुवनेश्वर में ऐसा नहीं होता है। भुवनेश्वर में समाज कठपुतली बनकर रह गया है। इस बयान के खिलाफ भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बयान देनेवालों को पहले अध्ययन कर लेना चाहिए। लाठ ने कहा कि भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी कटक मारवाड़ी समाज से पहले से पंजीकृत है। यह अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सारी लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रियाओं को पूरा किया जाता है। चूंकि भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी में एकता है, इसलिए चुनाव की जरूरत नहीं पड़ती है। चुनावी प्रक्रिया को पूरा करते हुए अध्यक्ष का चयन होता है। संजय लाठ ने कहा कि कटक मारवाड़ी समाज का पंजीकरण हाल के वर्षों में हुआ है। कटक तो कहने के लिए भाइचारे का शहर है, लेकिन वहां समाज में एकता नहीं है, जिसकी वजह से मतदान करना पड़ता है। संजय लाठ ने कहा कि भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी के चुनाव को लेकर चुनाव समिति का गठन किया जाता है, जो चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराती है।

Share this news

About desk

Check Also

cm naveen-01 नवीन पटनायक

नवीन पटनायक तूफानी दौरे में बरसे, विपक्ष बहा रहा घड़ियाली आंसू

कहा- सभी पार्टियां कर रही हैं झूठा प्रचार चार जिलों में चलाया मैराथन चुनावी अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *