-
450 भाग्यशाली उपभोक्ताओं को मिला मोबाइल फोन
बालेश्वर : टीपीएनओडीएल ने ‘न्यू ईयर अमृत कुंभ’ ऑफर के भाग्यशाली विजेता के नाम की घोषणा की है. यह ऑफर बिजली उपभोक्ताओं को नए साल के अवसर पर उपलब्ध कर और विजेता की घोषणा लकी ड्रा के माध्यम से किया गया.
इस मौके पर सोमवार शाम को बालेश्वर स्थित टीपीएनओडीएल मुख्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्विजदास बसाक की अध्यक्षता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. बसाक ने कहा कि बालेश्वर, बारीपदा, क्योंझर, भद्रक, जाजपुर से लकी ड्रा के माध्यम से विजेताओं का चयन किया जाएगा और 150 भाग्यशाली उपयोगकर्ताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और भाग्यशाली विजेताओं को मोबाइल फोन दिए जाएंगे. हर महीने के अंत में शून्य बैलेंस वाले सभी ग्राहक बिल भुगतान और जीत योजना के तहत इस इनाम के लिए पात्र माने जाते हैं.
इस सीरीज में दिसंबर से फरवरी तक 3 महीने में कुल 450 लकी यूजर्स को चुना गया है. कार्यक्रम में टीपीएनओडीएल के महाप्रबंधक नीलेश पोटफोडे, मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी परवीन वर्मा, राजस्व संग्रह समूह प्रमुख शुभ्योज्योती दास, जनसंपर्क अधिकारी चितरंजन प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
इस खबर को भी पढ़ेंः-देश की मजबूती में कर्मचारियों का सबसे बड़ा योगदानः ज्योतिरादित्य सिंधिया
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
