-
कलाकारों की मासिक पेंशन भी 1200 रुपये से बढ़ाकर 2000 हुई
-
मुख्यमंत्री वरिष्ठ बुनकर ओ कारीगर सहायता योजना भी हुई शुरू
भुवनेश्वर। आगामी आम चुनाव से पहले ओडिशा सरकार ने बुधवार को कलाकारों, बुनकरों, बुनाई सहायकों और हस्तशिल्प कारीगरों की मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कलाकारों की मासिक पेंशन 1200 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दी गई, जबकि 80 साल से ऊपर के कलाकारों को 2500 रुपये दिए जाएंगे। 20 से 25 फरवरी के बीच मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना के तहत 80,000 कलाकारों को पेंशन राशि मिलेगी।
कहा गया है कि हमारे कलाकार हमारा गौरव हैं। वे हमारी भाषा, साहित्य और संस्कृति के प्रचार और प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कलाकारों के व्यापक हित में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कलाकारों की मासिक पेंशन बढ़ाकर 2000 रुपये कर दी है और 80 वर्ष से अधिक उम्र वालों को 2500 रुपये मिलेंगे। पहले राज्य में 50,000 कलाकारों को 1200 रुपये प्रति माह मिलते थे। हालांकि, अब इस योजना के तहत 80,000 कलाकारों को शामिल किया जाएगा।
एक अन्य बड़े फैसले में सरकार ने मुख्यमंत्री वरिष्ठ बुनकर ओ कारीगर सहायता योजना शुरू की। घोषणा के अनुसार, बुनकरों, बुनाई सहायकों और हस्तशिल्प कारीगरों को 2000 रुपये की मासिक पेंशन सहायता दी जाएगी और 80 वर्ष से ऊपर के लोगों को 2500 रुपये मिलेंगे। पहले बुनकरों को 500 रुपये प्रति माह मिलते थे, जबकि वरिष्ठ कारीगरों और बुनकरों के लिए सहायता का कोई प्रावधान नहीं था। नामांकित लाभार्थियों को 20 से 25 फरवरी के बीच उनकी सहायता प्राप्त होगी। 40 वर्ष से 80 वर्ष तक की आयु वाले बुनकरों को 2000 रुपये, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु वाले बुनकरों को 2500 रुपये दिये जायेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 1,25,000 से अधिक बुनकर और बुनाई सहायक हैं, जबकि 1,50,000 हस्तशिल्प कारीगर मौजूद हैं। दिशानिर्देशों के अनुसार, बुनकरों या कारीगरों के परिवारों से केवल एक ही व्यक्ति पेंशन का हकदार है। राशि उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में जमा की जाएगी।