भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। ओडिशा सरकार के सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रदीप कुमार जेना की सेवा 1 जनवरी, 2024 से 30 जून, 2024 तक छह महीने की अवधि के लिए बढ़ाई गई है।
वह 31 दिसंबर, 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले थे। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी, जेना ने 1 मार्च, 2023 को ओडिशा के मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया था। उन्होंने सुरेश चंद्र महापात्र से कार्यालय का प्रभार लिया था। मुख्य सचिव का पद संभालने से पहले जेना ने विकास आयुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव और सचिव, योजना और अभिसरण के साथ-साथ कृषि उत्पादन आयुक्त, विशेष राहत आयुक्त और एमडी, ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ओएसडीएमए) के अतिरिक्त प्रभार के रूप में कार्य किया था।
इस खबर को भी पढ़ेंः-मनोरमा मोहंती क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र भुवनेश्वर की नई निदेशक
मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना ने श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक और जल संसाधन, ग्रामीण विकास, आईटी और ऊर्जा विभागों में सचिव का पद भी संभाला था।
इस खबर को भी पढ़ेंः-ओड़िया आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू राजस्थान के डीजीपी बने
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
