भुवनेश्वर। निवर्तमान उमेश मिश्र के वीआरएस के बाद ओड़िया आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू को राजस्थान में नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। मिश्र को 27 अक्टूबर 2022 को राजस्थान का डीजीपी नियुक्त किया गया था।
ओडिशा में जन्मे उत्कल रंजन साहू 1988 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने एम-टेक (इंजीनियरिंग जियोलॉजी) किया है और वर्तमान में राजस्थान में होम गार्ड के डीजी के रूप में कार्यरत हैं।
इस खबर को भी पढ़ेंः-मनोरमा मोहंती क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र भुवनेश्वर की नई निदेशक
साल 1991 में उन्होंने जोधपुर ईस्ट में असिस्टेंट एसपी के तौर पर काम किया। बाद में उन्होंने हनुमानगढ़, सीकर, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा सहित राजस्थान के कई जिलों में पुलिस प्रमुख के रूप में काम किया। उन्हें 2005 में पुलिस पदक और 2017 में राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले उमेश मिश्र पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पसंदीदा अफसरों में गिने जाते थे।