Home / Odisha / यातायात जागरुकता पर कार्यशाला आयोजित

यातायात जागरुकता पर कार्यशाला आयोजित

संबलपुर – गुरुनानक पब्लिक स्कूल में यातायात जागरुकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को यातायात के नियम एवं सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। स्कूल के प्राचार्य डा. रविन्द्र नाथ दास की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में डीएसपी हिमांशु बेहेरा, रोटेरियन संतोष होता, प्रदीप देवता, बेणुधर त्रिपाठी, रश्मि महापात्र एवं चिन्मय सतपथी अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …