कटक। आस्था एवं विश्वास के पर्व छठ महापर्व के मौके पर सांस्कृतिक एवं व्यापारिक नगरी कटक में भाईचारे की एक अनूठी मिशाल देखने को मिली। आम तौर पर यूपी-बिहार के इस प्रमुख पर्व में हर जाति हर वर्ग के लोगों ने उपस्थित रहकर छठव्रतियों के साथ डूबते हुए तथा उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।
इन सबके बीच उदीयमान लोक गायिका स्मृतिरेखा, हरि शर्मा, रश्मि रंजन पंडा की तिकड़ी ने छठी मैया की भजन से कटक देवीगड़ा घाट पर उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा घाट मानों मिनी बिहार में तब्दील हो गया था। छठ व्रती से लेकर यहां उनके साथ आने वाले श्रद्दालु छठी मैया के जयकारे के साथ झूमते नजर आए।
इस दौरान मंच पर आसीन अथितियों ने छठ पूजा के आयोजनकर्ता कटक महानगर छठपूजा कमेटी के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा के नेतृत्ववाली टीम की कुशलता के कसीदे पढ़े और मंच पर कटक की भाईचारे को स्थापित करने के लिए आभार जताया।
इस खबर को भी पढ़ेंः-विधायक सालुगा प्रधान होंगे विधानसभा के उपाध्यक्ष
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे कटक के विधायक मो. मुकीम ने कहा कि आज इस मंच पर एक ऐसा भाईचारा दिख रहा है, जहां पर कई धर्मों के प्रबुद्ध लोग बैठे हैं। शैलेश वर्मा के नृतृत्व में पिछले आठ वर्ष यहां सामूहिक छठ महापर्व मनाया जा रहा है और प्रतिवर्ष आयोजन में प्रगति एवं सुविधा के साथ लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
कटक शांति कमेटी के सचिव भिकारी दास ने कहा कि कटक में एक बालीयात्रा होता है, मगर अब छठ पूजा मिनी बालीयात्रा बन गई है। बीजद अप्रवासी सामुख्य संयोजक नंदलाल सिंह ने कहा कि छठी मैया की कृपा ऐसे ही हम सब पर बनी रहे। दुनिया का एकमात्र छठ महापर्व है जहां पर डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है। राजनाथ चतुर्वेदी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं आभार जताया।
इस खबर को भी पढ़ेंः-राष्ट्रपति ने संथाली भाषा के लेखकों और शोधकर्ताओं की सराहना की
इस अवसर पर अन्य अतिथियों में पूर्व विधायक देवाशीष सामंतराय, सीएमसी मेयर सुभाष सिंह, भाजपा कटक नगर अध्यक्ष ललाटेंदु बड़ु, बीजद पार्षद बनलता प्रधान, कांग्रेस नेत्री गिरीबाला बेहेरा, बीजद नेता रंजन विश्वाल, विश्वजीत महांति, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, नंदगांव गोशाला अध्यक्ष पद्मभावसिंका, ट्रस्टी कमल सिकरिया, साहित्यकार लेखक सुकांति महांति एवं विभिन्न समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर छठ पूजा कमेटी की तरफ से कई गणमान्य व्यक्ति विशेष एवं विभूतियों को सम्मानित किया गया।
समारोह को सफल बनाने में कटक महानगर छठ पूजा कमेटी के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा के साथ उपाध्यक्ष राजनाथ चतुर्वेदी, सचिव मुकुंद सिन्हा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, संगठन सचिव सुधाकर कुमार साही एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा की ओर से 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को चाय-बिस्कुट एवं पानी की सेवा प्रदान की गई है।
इस खबर को पढ़ेंः-संथाली भाषा को बढ़ावा देने की जरूरत – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू