Home / Odisha / कटक में छठपूजा के मंच पर दिखी सर्वधर्म की एकता
कटक में छठपूजा के मंच पर दिखी सर्वधर्म की एकता

कटक में छठपूजा के मंच पर दिखी सर्वधर्म की एकता

  • अतिथियों ने पढ़े आयोजन की कुशलता के कसीदे

  • अतिथियों और छठव्रतियों के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाए गए

हेमन्त कुमार तिवारी, कटक।

कटक के देवीगड़ा पुरीघाट में आयोजित छठपूजा के दौरान मंच पर सर्वधर्म की एकता देखने को मिली है। यहां पर हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ विभिन्न समाज के प्रबुद्धजनों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन में चार-चांद लगा दी। आस्था के महापर्व को पर सर्वधर्म की एकता दिखाते हुए कटक की भाईचारे को एक फिर स्थापित किया। इस दौरान मंच पर आसीन अथितियों ने छठ पूजा के आयोजनकर्ता कटक महानगर छठपूजा कमेटी के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा के नेतृत्ववाली टीम की कुशलता के कसीदे पढ़े और मंच पर कटक की भाईचारे को स्थापित करने के लिए आभार जताया। यहां पर अतिथियों और छठव्रतियों के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाए गए थे।

इस खबर को भी पढ़ेंः-भुवनेश्वर और कटक में अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित

कटक महानगर छठपूजा कमेटी की ओर से आयोजित समारोह में कटक-बारबाटी विधायक मोहम्मद मुकिम, कटक नगर निगम के मेयर सुभाष सिंह, पूर्व विधायक देवाशीष सामंतराय, कटक नगर भाजपा अध्यक्ष ललाटेंदु बड़ू, कटक महानगर शांति कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र साहू, सचिव भिखारी दास, वार्ड नंबर 28 के पार्षद श्रीमती वनलता प्रधान, कांग्रेस नेत्री गिरिबाला बेहरा, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, रेल श्रमिक नेता उत्कल भूषण राउतराय, नंदगांव गोशाला के अध्यक्ष पदम भावसिंका, ट्रस्टी कमल सिकरिया, साहित्यकार सुकांति मोहंती, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महासंगठन की अध्यक्ष संतोषी एवं कई गणमान्यत अतिथि उपस्थित थे। कटक महानगर छठपूजा कमेटी के अध्यक्ष शैलेश वर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम के भव्य आयोजन में उपाध्यक्ष राजनाथ चतुर्वेदी, सचिव मुकुंद सिन्हा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, संगठन सचिव सुधाकर कुमार साही तथा मनोज शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान नदी के तट पर सूर्य मंदिर का निर्माण किया गया, जहां श्रद्धालुओं और अतिथियों ने हवन किया।

कार्यक्रम के अंत शैलेश कुमार वर्मा ने सभी अथितियों और अपनी टीम के प्रति आभार जताया तथा छठव्रतियों को शुभकामनाएं दी।

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा में अडाणी को बड़ा झटका, गंधमार्दन में नो-इंट्री

विधानसभा में उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव ने की घोषणा कहा-हमारी सरकार वहां कुछ भी करने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *