- 
पांच आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में ऋण का वादा कर जाली नोट भेजने वाले रैकेट का खुलासा हुआ है। मंगलवार को ब्रह्मपुर में पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। बताया जाता है कि ऋण के वादे के लालच में आकर तीन लोगों ने जालसाजों के हाथों 28 लाख रुपये गंवा दिए, जिन्होंने कथित तौर पर बदले में उन्हें नकली नोटों में 40 लाख रुपये दिए थे।
जानकारी के मुताबिक, जालसाजों ने दो लोगों को 9 लाख रुपये नकद के बदले 18 लाख रुपये का लोन देने का लालच दिया था। तीन लोगों ने धोखेबाजों को 28 लाख रुपये का भुगतान किया, जिसके बदले में उन्हें 40 लाख रुपये मिले, जो फर्जी पाए गए। इसकी शिकायत बैद्यनाथपुर थाने में दर्ज करायी गयी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस हरकत में आई और रैकेट में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य कथित तौर पर भागने में सफल रहे, जबकि पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक सरवना विवेक एम ने कहा कि यह रैकेट लोगों को बदले में दोगुनी राशि का ऋण पाने के लिए नकद भुगतान करने का लालच दे रहा था। राज्य के बाहर से दो लोग नकली नोटों के साथ आए थे। वे दोनों फरार हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
