Home / Odisha / 2000 का नोट बदलवाने वाले लोग ईओडब्ल्यू के रडार पर
2000 का नोट बदलवाने

2000 का नोट बदलवाने वाले लोग ईओडब्ल्यू के रडार पर

  • आरबीआई भुवनेश्वर में नोट बदलवाने आए लोगों से टीम ने की पूछताछ

भुवनेश्वर। 2000 का नोट बदलवाने वाले लोग ईओडब्ल्यू के रडार पर आ गए हैं। इनकी जांच-पड़ताल की जा सकती है। बताया जाता है कि ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बुधवार को 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए भुवनेश्वर में भारतीय रिजर्व बैंक कार्यालय के सामने कतार में लगे लोगों से पूछताछ की है। हालांकि ऐसा क्यों किया गया और इसके बाद कदम उठाए जाएंगे, इसे लेकर स्थिति कुछ स्पष्ट नहीं है।

पूछताछ करने वाले ईओडब्ल्यू के अधिकारी चुप्पी साधे हुए थे। हालांकि एक अधिकारी ने कहा कि हम यहां यह देखने आए हैं कि यहां इतनी लंबी कतार क्यों बनाई गई है। हमें किसी से कोई शिकायत नहीं मिली है। हम यहां केवल यह जांचने के लिए आए हैं कि लोग कितनी राशि का आदान-प्रदान कर रहे हैं और उनका व्यवसाय क्या है।

इस खबर को भी पढ़ेः-पुरी श्री जगन्नाथ मंदिर में पीने का गंदा पानी को लेकर तनाव

उल्लेखनीय है कि कल खबर आई थी कि कुछ लोग 20 हजार रुपये मूल्य के 2000 के नोट बदलवाने के लिए 300 रुपये दे रहे हैं। यह 300 रुपये देने वाले लोग कौन हैं और यह रुपये काली कमाई की है या सफेद है, यह स्पष्ट नहीं। इस खबर के सुर्खियों में छाए रहने के बाद आज ईओडब्ल्यू की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची।

2000 का नोट बदलवाने को लेकर पूछे जाने पर कि क्या यह काले धन को सफेद करने का प्रयास हैआरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां ऐसे मुद्दों की जांच कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि हम मानदंडों के अनुसार अपेक्षित संरक्षण अवधि तक सभी आवश्यक रिकॉर्ड रखते हैं।

हर दिन 2 करोड़ के 2000 के नोट मिल रहे

आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक ने आगे बताया कि उन्हें हर दिन 2 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट मिल रहे हैं। इसमें से करीब 95 फीसदी का आदान-प्रदान हो रहा है, जबकि सिर्फ 5 फीसदी ही खाते में जमा हो रहा है।

300 रुपये लेन-देन की जानकारी नहीं

आरबीआई क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि लोगों को 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए 300 रुपये या 400 रुपये का भुगतान किया जा रहा है या नहीं। हम 2000 रुपये के दस नोटों को बदलने के लिए पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों सहित आधिकारिक दस्तावेज रख रहे हैं। हम सीसीटीवी फुटेज के साथ सभी दस्तावेजी रिकॉर्ड बनाए रखते हैं।

 

Share this news

About admin

Check Also

भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार

ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *