संबलपुर – स्थानीय पीएचडी मैदान में पल्लीश्री मेला का भव्य शुभारंभ किया गया। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस मेला का उदघाटन जिला परिषद के अध्यक्ष राधेश्याम बारिक ने किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अनेकों अधिकारी एवं महिला स्वंय सहायक समूह के सदस्य उपस्थित थे।
Check Also
बेनामी धनराशि का सोर्स कहां है – धर्मेन्द्र प्रधान
भुवनेश्वर– ओडिशा समेत अन्य राज्यों में केन्द्रीय संस्था द्वारा छापेमारी में करोडों रूपये के पैसे …