
भुवनेश्वर – कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने एसपी काह्नुचरण पटनायक द्वारा उनकी सुरक्षा के संबंध में दिये गये बयान को लेकर विशेषाधिकार हनन की नोटिस दी है। शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए मिश्र ने कहा कि अखबारों में पटनायक का बयान प्रकाशित हुआ है, जिसमें उनके हवाले से कहा गया है कि नरसिंह मिश्र विपक्ष के नेता अब न होने के कारण उनसे व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी वापस लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि इससे केवल उनका ही नहीं बल्कि सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने कहा कि इस संबंध में वह अध्ययन करने के बाद रुलिंग प्रदान करेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
