संबलपुर। 31 वें सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला प्रेक्षालय के तपस्विनी हॉल में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एडीशनल एसपी अमरेश पंडा एवं एनएससीबी कालेज के प्रोफेसर विश्वमोहन जेना प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के तौरपर शामिल हुए और प्रतियोगियों का हौसला अफजाई किया। प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूल एवं कालेजों के सैकड़ो छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के संचालन में यातायात इंस्पेक्टर रीना कुमार बेहेरा एवं एस पाणिग्राही ने सक्रिय सहयोग किया।
Tags news of sambalpur
Check Also
इकोर के 15 प्रमुख स्टेशन होंगे कैमरे की नजर में कैद
कार्य जनवरी 2023 तक पूरा होने की संभावना है। रेलवे में नई तकनीक को तेजी …