संबलपुर। दिल्ली के आहूजा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में संबलपुर पुलिस में तैनात तपस्विनी पटेल ने कांस्य पदक हासिल किया। उसकी इस उपलब्धि पर पुलिस कर्मचारियों ने खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि तपस्विनी ने इस प्रतियोगिता में ओडिशा टीम का प्रतिनिधित्व किया था। जिला पुलिस अधीक्षक डा. कनवर विशाल सिंह ने इस जीत के लिए तपस्विनी को मुबारकबाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया है। इस अवसर पर जिला पुलिस कार्यालय में रामदास पंडा, पंकज नायक, सुरेन्द्र बनछोर, गगन नायक, बबून राउत, इंस्पेक्टर मधुसुदन महापात्र, सोनू प्रसाद सोनार, दीपक दास एवं सत्यनारायण ओराम समेत अनेकों पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags news of sambalpur
Check Also
बेपटरी रेल, जिंदगी से खेल
नम्रता चड्ढ़ा, (लेखिका राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता हैं) भुबनेश्वर ,ओडिशा …