Friday , March 24 2023
Breaking News
Home / Odisha / घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, अगले दो दिनों तक राहत के आसार नहीं

घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, अगले दो दिनों तक राहत के आसार नहीं

  • – रात में तापमान में होगी वृद्धि – मौसम विभाग

भुवनेश्वर. राज्य के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि के बावजूद भुवनेश्वर समेत ओडिशा के कई हिस्से घने कोहरे के आगोश में रहे. घने कोहरे के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. कई क्षेत्रों में दृश्यता 10-20 मीटर तक रही. दृश्यता दूरी कम होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घने कोहरे का आलम यह रहा कि पुरी में श्रद्धालु श्रीजगन्नाथ मंदिर के ऊपर नीलाचक्र की एक झलक पाने में तरसते रहे. चिलिका में घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता का असर भी देखने को मिला. सातपड़ा से जानकीकुड़ा जा रहे कम से कम 30 यात्रियों को लेकर एक नाव घंटों तक फंसी रही. कोहरा कम होने के बाद के यह नाव सुरक्षित रूप से तट तक पहुंची। बताया जाता है कि अब मौसम शुष्क रहेगा और ओडिशा के सभी जिलों में रात के तापमान में कुछ डिग्री की वृद्धि हो सकती है.
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के अधिकारी अजय नायक ने ताजा मौसम से जुड़े पूर्वानुमान की जानकारी साझा करते हुए कहा कि अगले दो दिनों तक अनुगूल, बालेश्वर, जाजपुर, भद्रक, कटक और पुरी के कुछ स्थानों पर घने कोहरे की संभावना है. जगतसिंहपुर, खुर्दा, केंद्रापड़ा, गंजाम, गजपति, मालकानगिरि, कोरापुट, कंधमाल, कलाहांडी, बलांगीर, संबलपुर जिले भी घने कोहरे के घिरे रहेंगे. अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से घने कोहरे की संभावना है. सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी और अगले 4-5 दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है.

About desk

Check Also

मनमोहन सामल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

कहा-साल 2024 में राज्य की जनता को मजबूत विकल्प देगी पार्टी भुवनेश्वर। मनमोहन सामल को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
Telegram