संबलपुर। ग्रीन सिटी गोल्फ द्वारा रांची में आयोजित राय बहादूर हरकचंद जैन मेमोरियल ट्रॉफी चैंपियनशीप (ग्रीन सिटी गोल्फ 2020 क्लब चैंपियनशीप) में एमसीएल के राजतोदय सिंह, एस के लाल, विनायक जामवाल एवं बिरादर विजय कुमार अन्नाराव को लेकर गठित टीम ने चैंपियन का खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से 230 गोल्फरों ने भाग लिया था। इस उपलब्धि के लिए एमसीएल के सीएमडी श्री भोलानाथ शुक्ला, निदेशक तकनीकी, संचालन एवं अध्यक्ष गोल्फ क्लब महानदी ओ पी सिंह ने एमसीएल के गोल्फ टीम को अनेक शुभकामना प्रदान किया है।
Tags news of sambalpur
Check Also
अध्यापकों के कौशल विकास को शुरू होगा मालवीय मिशन – धर्मेन्द्र प्रधान
इंस्टीट्यूशनल मेकानिजम रिपोर्ट की केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा भुवनेश्वर. देश के उच्च शैक्षणिक …