भुवनेश्वर – नवीन पटनायक सरकार द्वारा 5-टी कार्यक्रम को लेकर भुवनेश्वर से भाजपा सांसद अपराजिता षडंगी ने निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि किसी भी व्यवस्था में वरिष्ठ अधिकारियों को कनिष्ठ अधिकारी सहयोग करते हैं, लेकिन 5-टी कार्यक्रम में देखा जा रहा है कि कनिष्ठ अधिकारी को वरिष्ठ अधिकारी सहयोग प्रदान कर रहे हैं । यह एक विसंगति है, जिसे दूर करना होगा । संबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 5-टी यानी टीम वर्क, ट्रान्सपरेंसी, टेक्नोलाजी. टाइम व ट्रान्सफार्मेशन कोई नयी बात नहीं है। यह मैनजमेंट का प्रिंसपल है । सभी मैनजमेंट संस्थाओं में इस संबंध में पढ़ाया जाता है । उन्होंने कहा कि गृह व स्वास्थ्य विभाग ही क्यों सभी विभागों में इसे लागू किया जाए । सभी विभागों के मंत्री व सचिवों को इसकी जिम्मेदारी देनी चाहिए । इसके लिए अलग से पावर सेंटर बनाना गलत है ।
Tags news of aparajita sarangi
Check Also
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में एक एएसआई ने सीने में मारी थी गोली भुवनेश्वर में …