भुवनेश्वर -रायगड़ा से निर्दलीय विधायक मकरंद मुदुली ने कहा कि वह नवीन पटनायक व सरकार के साथ हैं, लेकिन बीजद के साथ नहीं हैं। रायगड़ा जिले में एक उद्योग को मंजूरी दिये जाने के बाद धन्यवाद देने नवीन निवास पहुंचे मकरंद ने पत्रकारों के सवालों के उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हिंडालको के एक परियोजना को राज्य सरकार ने मंजूरी दिया है। इससे उनके विधानसभा क्षेत्र के विकास होगा। इसलिए वह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद देने आये हैं। वह नवीन पटनायक के साथ हैं, लेकिन बीजद के साथ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उन्हें चुनकर विधानसभा भेजा है। इस कारण लोगों का काम होना चाहिए। लोगों का काम होने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के लिए वह आये हैं। राज्यसभा चुनाव में किसे समर्थन देंगे, इस संबंधी पत्रकारों के सवालों के उत्तर में श्री मुदुली ने कहा कि चुनाव आने पर वह इस पर निर्णय लेंगे। अभी से कुछ नहीं कह सकते। उल्लेखनीय है कि गत 9 जनवरी को हाई लेवल क्लियरैंस कमेटी ने तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। इसमें से रायगड़ा जिले के कंसारीगुड़ा में हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 20 लाख टन क्षमता वाले एलुमिना रिफाइनरी भी शामिल है। इसमें 4 हजार से अधिक लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा। इस परियोजना को मंजूरी देने के कारण उनके प्रति धन्यवाद देने के लिए श्री मुदुली अपने समर्थकों के साथ नवीन निवास पहुंचे थे।
Tags news of bhubneswar
Check Also
कलिंग घाटी हादसे पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
ब्रह्मपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजाम जिले के कलिंग घाटी में …