भुवनेश्वर – सीरिया के राजदूत रैडकेमल आबास ने सोमवार को लोकसेवा भवन में राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि द्विपाक्षिक वाणिज्य को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई। साथ ही मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य में चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
Tags news of bhubneswar
Check Also
मनमोहन सामल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
कहा-साल 2024 में राज्य की जनता को मजबूत विकल्प देगी पार्टी भुवनेश्वर। मनमोहन सामल को …