Friday , March 31 2023
Breaking News
Home / Odisha / युवा उद्यमी ने विकसित किया किफायती सुरक्षा अलार्म

युवा उद्यमी ने विकसित किया किफायती सुरक्षा अलार्म

  • – दरवाजा खोलने पर बजेगी आपकी फोन की घंटी

    भुवनेश्वर- ओडिशा के एक युवा उद्यमी ने घर की सुरक्षा को लेकर एक सुरक्षा अलार्म विकसित किया है। इसका प्रदर्शन यहां प्रदर्शनी मैदान में आयोजित इंटरनेशनल एसएसएमई ट्रेड में ओड़िया उद्यमी एसके फैज ने किया। शनिवार को इस स्टाल पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इसकी खासियत को बताते हुए फैज ने बताया कि अक्सर लोगों को घर से बाहर जाने के मकान की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। खासकर वैसे लोगों को और चिंता बनी रहती है, तो बाहरी राज्यों से आकर यहां बसे होते हैं और शादी-विवाह में पूरे परिवार के साथ घर जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में घर ताला के अवाला कोई नहीं होता है। फैज ने कहा कि यह बात हमारे दिमाग में हमेशा घुमती रही, जिससे मैंने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया। फैज कटक का रहने वाला है तथा वह सरकारी आईटीआई कालेज में आईटीआई के प्रथम वर्ष का छात्र है। फैज एक मध्यम परिवार में पला-बढ़ा हुआ है, ऐसी स्थिति में इस वर्ग के खर्च करने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए उसने एक किफायती स्मार्ट अलार्म बनाने का निर्णय लिया। इसके लिए एक सर्किट, सेंसर और एक बेसिक फोन का प्रयोग किया गया है। इन सबको मिलाकर उन्होंने स्मार्ट अलार्म तैयार किया, जो सोच अनुरूप सही बना। इसकी कार्यशैली के बारे में फैज ने बताया कि यह दरवाजे पर लगाया जाता है। एक बार यदि किसी ने दरवाजे को खोला तो पहले से सेट किये हुए मोबाइल नंबर पर फोन की घंटी की आवाज के साथ सिंग्नल जायेगा। इसके आधार पर मकान मालिक पुलिस को सूचना दे सकता है। फैज ने कहा कि मात्र एक हजार रुपये की लागत से यह सुरक्षा प्रणाली कोई भी लगा सकता है।

About desk

Check Also

जाली सर्टिफिकेट मामले की उपयुक्त जांच हो – नरसिंह मिश्र

भुवनेश्वर। बलांगीर में जाली सर्टिफिकेट मामले को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
Telegram