अनुगूल- यहां स्थित ओपी जिंदल विद्यालय में बच्चों और शिक्षकों को अग्निकांड के दौरान बचने के उपाय सिखाए गए. विद्यालय में इसकी जानकारी देने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें हर बच्चे को अग्निकांड के दौरान बचने के लिए आवश्यक जानकारियां दी गईं. फायर मॉक ड्रिल का आयोजन छेंदीपड़ा फायर स्टेशन के सहयोग से किया गया. इस मौके पर अनुगूल जोनल फायर आफिस के डिप्टी फायर आफिसर श्री सीएम राउतराय एवं छेंदीपड़ा स्थित फायर स्टेशन के प्रभारी मनोरंजन विश्वाल एवं उनकी टीम ने बच्चों को आग से बचने के गुर सिखाए.
Tags news of anugul
Check Also
ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामले 1000 के पार, 231 नये पाजिटिव मिले
भुवनेश्वर. राज्यभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविद-19 के कुल 231 नये मामले सामने …