भुवनेश्वर – पांच दिनों के लिए लोकसेवा भवन का उद्यान खुला रहेगा। आगामी 11, 12, 19, 25 व 26 जनवरी को यह उद्यान लोगों के लिए खुला रहेगा। मुख्य़मंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ठंड के दिनों में विभिन्न प्रकार फूल खिलने के कारण लोगों को इसे देखने का मौका दिया जाएगा। अवकाश के दिनों में यानि 11 जनवरी ( दूसरा शनिवार), 12 जनवरी (रविवार), 19 जनवरी (रविवार), 25 जनवरी ( चौथा रविवार) तथा 26 जनवरी को दोपहर 3 बजे से साढे पांच बजे तक आम लोग इस उद्यान में आ सकेंगे। लोकसेवा भवन के एक नंबर गेट पर लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।
Tags news of bbsr
Check Also
पुरी में रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में भक्तों को शामिल होने की अनुमति
पुरी. पुरी में विश्वविख्यात महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में इस साल …