भुवनेश्वर. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के भुवनेश्वर स्थित दिव्यांगों हेतु नेशनल करियर सर्विस सेंटर (एनसीएससीडीए) के प्रांगण में विशाल समावेशी रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया. रोजगार मेले में कुल 25 कंपनियों शामिल हुईं. इस दौरान 87 दिव्यांगजनों समेत तकरीबन 1268 बेरोजगार युवक-यवतियों ने साक्षात्कार दिया। इनमें से 30 दिव्यांगजन समेत 482 युवक-युवतियों को प्रथम चरण की चयन प्रक्रिया में नियोक्ताओं द्वारा चयनित किया गया. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार एवं ओड़िशा सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समावेशी रोजगार मेले में सरकार के उच्च अधिकारियों ने भ्रमण किया, नियोक्ताओं, रोजगार हेतु आए युवक-युवतियों एवं आयोजकों से चर्चा की, जिनमें सुलोचना दास, दिव्यांगों की राज्य आयुक्त, श्रीमती मंजू बेहरा श्रम कल्याण अयुक्त भारत सरकार, आलोक कर, आयुक्त साधारण प्रशासन विभाग, अरुण कुमार बेहरा, अतिरिक्त जिलाधिकारी, खुर्दा, रोजगार निदेशालय के सहायक निदेशक अजीत प्रधान एवं हिमांशु पाणिग्रही, नेहरू युवा केंद्र खुर्दा जिला समन्वयक विपिन कुमार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के प्रभारी निदेशक रामकिशोर शर्मा सेना के मेजर श्री नरेश बाबू आदि प्रमुख शामिल थे. उद्योग जगत की 25 कंपनियों ने 18 से 40 वर्ष के, पांचवीं कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर तथा तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए लगभग 3500 नियुक्तियां अधिसूचित की थी. नियोक्ताओं ने 60,000/ से लेकर 5,00,000/ तक का वार्षिक वेतन आवेदकों को ऑफर किया. इसके लिए लगभग 19,000 पंजीकृत युवक-युवतियों को संदेश भेजा गया था. इसके अलावा स्थानीय विद्यालय, महाविद्यालय, जिला प्रशासन के माध्यम से भी सूचना दी गई थी. सेना एवं नौसेना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर तकरीबन 600 बेरोजगार युवक-युवतियों को सेना में रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. एनसीएससीडीए, भारत सरकार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के ओडिशा प्रभारी निदेशक रामकिशोर शर्मा एवं जिला रोजगार अधिकारी रंजन कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में एमसीसी-एनसीएससीडीए के यंग प्रोफेशनल जे पद्मनाभ राव ने रोजगार मेले का सफल समन्वय किया. नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक विपिन कुमार के नेतृत्व में 30 स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने अपनी शैक्षिक सेवाएं दी. एनसीएससीडीए एवं जिला रोजगार कार्यालय खुर्दा की आयोजक टीम ने रोजगार मेले को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की.
Tags news of bhubneswar
Check Also
ओडिशा में कोरोना के 24 नए पाजिटिव मामले
सक्रिय मामलों की संख्या 98 हुई भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविद-19 के सक्रिय मामलों की संख्या धीरे-धीरे …