रेढ़ाखोल- रेढ़ाखोल पुलिस ने विसीपाली चौक में छापामारकर एक बाइक से 8 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम तरणीसेन बाघ एवं जोगेन्द्र प्रसाद राज बताया गया है। दोनों आरोपी बौद्ध जिला के रहनेवाले हैं। रेढ़ाखोल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Tags news of sambalpur
Check Also
मनमोहन सामल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
कहा-साल 2024 में राज्य की जनता को मजबूत विकल्प देगी पार्टी भुवनेश्वर। मनमोहन सामल को …