संबलपुर-संबलपुर समेत आसपास के इलाकों में शुक्रवार को पारंपरिक पुषपुनी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। खानपान के इस त्यौहारों पर लोग वनभोज एवं अन्य कार्यक्रमों का जमकर आनंद उठा रहे है। विभिन्न पिकनिक एवं पर्यटन स्थलों पर लोगों की अच्छी-खासी भीड़ जमा हुई है। शहर के मांस-मछली के दुकनों में लोगों की अपरंपार भीड़ देखी गई।
Tags news of sambalpur
Check Also
पुरी में रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में भक्तों को शामिल होने की अनुमति
पुरी. पुरी में विश्वविख्यात महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में इस साल …