भुवनेश्वर- राज्य की चार बड़ी नदियों में 40 जलाशय बनाये जाएंगे। समुद्र में जा रही जल को रखने के लिए इन जलाशयों को तैयार किया जाएगा। जल संपदा विभाग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन नदियों में इन जलाशयों का निर्माण किया जाएगा, उनमें महानदी, बैतरणीँ, ब्राह्मणी व ऋषिकुल्या नदी शामिल है। यह कार्य पांच सालों में पूरा किया जाएगा।
Tags news of bhubneswar
Check Also
पुरी में रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में भक्तों को शामिल होने की अनुमति
पुरी. पुरी में विश्वविख्यात महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में इस साल …