भुवनेश्वर- जाजपुर जिले के बडचणा प्रखंड के तिलपदा गांव के पास सड़क पर एक नवजात बच्ची सड़क पर पड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसे देखा व अस्पताल लेकर पहुंचा। स्थानीय लोगों ने संदेह व्यक्त किया है कि बीती रात किसी ने बच्ची को सड़क पर छोड़कर चला गया होगा। स्थीनीय लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। डाक्टरों ने कहा कि बच्ची तीन–चार दिन की है। जिला शिशु संरक्षण यूनिट के सदस्यों को बच्ची को सौंप दिया गया है।
Tags news of bhubneswar
Check Also
अन्वेषा इन्न चिटफंड कंपनी के ठगी मामले में तीन आरोपियों को जेल
बालेश्वर – साल 2015 में बालेश्वर शहर में अन्वेषा इन नामक चिटफंड कंपनी के निवेशकों …