भुवनेश्वर- बीती रात भुवनेश्वर स्थित नंदनकानन प्राणी उद्यान में सफेद बाघिन स्नेहा ने दो शावकों को जन्म दिया है. इसके साथ ही नंदनकानन में बाघों की संख्या 27 हो गई है. इसमें से 8 सफेद व 4 काले बाघ हैं. नंदनकानन प्राणी उद्यान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
