भुवनेश्वर। विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास कंधमाल जिले के दौरे पर जाकर परीक्षा के प्रबंधन के संबंध में बैठक कर इस बारे में समीक्षा की। इस अवसर पर श्री दास ने कहा कि परीक्षा का सुप्रबंधन ही गुणात्मक शिक्षा का परिचायक है। कंधमाल जिला मुख्यालय फुलबाणी में सदभावना सभागृह में मंत्री श्री दास ने गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा के प्रबंधन के संबंध में अधिकारियों को परामर्श दिया। इस बैठक में फुलबाणी के विधायक अंगद कहँर, जिलाधिकारी डी बृंदा, जिला परिषद अध्यक्ष आकांक्षा प्रधान. जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Tags news of odisha education minister
Check Also
मनमोहन सामल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
कहा-साल 2024 में राज्य की जनता को मजबूत विकल्प देगी पार्टी भुवनेश्वर। मनमोहन सामल को …