भुवनेश्वर- बिन मौसम बारिश के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में फसल को हुए नुकसान के संबंध में रिपोर्ट देने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। विशेष राहत आयुक्त ने इस संबंध में रिपोर्ट शीघ्र देने के लिए जिलाधिकारियों से कहा है। राज्य के राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री सुदाम मारांडी ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों से नुकसान के संबंध में रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गत दो दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है। शुक्रवर को विशेष राहत आयुक्त ने राज्य में बिन मौसम बारिश के कारण धान को संभावित नुकसान को ध्यान में रख कर जिला प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिया था। उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि जिलाधिकारी किसानों को उनके धान को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए परामर्श दें ताकि नुकसान न हो।
Tags news of odisha agriculter
Check Also
इकोर के 15 प्रमुख स्टेशन होंगे कैमरे की नजर में कैद
कार्य जनवरी 2023 तक पूरा होने की संभावना है। रेलवे में नई तकनीक को तेजी …