भुवनेश्वर – रविवार से भुवनेश्वर स्थित राजभवन का उद्यान आम लोगों व छात्र- छात्राओं के लिए खुलेगा। राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने इस संबंधी आवश्यकीय अनुमति प्रदान की है। राजभवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार, आगामी 20 जनवरी तक यह उद्यान आम लोगों के लिए खुला रहेगा। शनिवार, रविवार के अलावा अवकाश के दिनों में भी ये लोगों के लिए खुलेगा। आम लोग प्रतिदिन 2.30 से शाम को पांच बजे तक उद्यान को देख सकते हैं। इसी तरह स्कूली बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। विद्यालय के अनुरोध के आधार पर छात्र –छात्राएं आगामी 6 जनवरी से 21 जनवरी तक सुबह 8.30 से 10 बजे तक उद्यान देख सकते हैं। स्कूली छात्र-छात्राओं को यह सुविधा रविवार को नहीं रहेगी। इसके लिए स्कूल प्रशासन को राज्यपाल के एडीसी या सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल एसपी को आवेदन करना होगा। निर्धारित समय में भीड़ से बचने के लिए राजभवन ओडिशा के नाम से एक ऐप का इस्तेमाल लोग कर सकते हैं। उद्यान में प्रवेश करने की इच्छा रखने वाले लोग इस ऐप को डाउनलोड कर क्य़ूआर कोड प्रवेश पत्र हासिल कर सकते हैं, जिससे राजभवन के मुख्य फाटक पर स्कैनिंग द्वारा भीड से मुक्त होकर अंदर जा सकेंगे। इसी तरह सामान्य रूप से भी हाथों हाथ प्रवेश पत्र हासिल कर अंदर जाया जा सकता है। राजभवन के अंदर टिफिन बक्स, खाद्य का पैकेट, पानी की बोतल व कैमरा न लाने के लिए अनुरोध किया गया है। साथ ही इसे स्वच्छ रखने के साथ-साथ अधिकारी व कर्मचारियों से सहयोग करने की भी अपील की गई है।
Tags news of bhu
Check Also
इकोर के 15 प्रमुख स्टेशन होंगे कैमरे की नजर में कैद
कार्य जनवरी 2023 तक पूरा होने की संभावना है। रेलवे में नई तकनीक को तेजी …