भुवनेश्वर – पुरी- कोणार्क मेराइन ड्राइव में रामचंडी के पास राज्य सरकार द्वारा शुरु किये गये मेराइन ड्राइव इको रिट्रिट कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान रात को रुके। श्री प्रधान ने राज्य सरकार के पर्य़टन विभाग द्वारा शुरु किये गये इको रिट्रिट कार्यक्रम के लिए ओडिशा सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इससे ओडिशा की अर्थव्यवस्था में सुधार होगी तथा रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि लोगों का पर्यटन के प्रति लोगों की रुचि बढ़ रही है। देश व विदेश के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
Tags news of dharmendra pradhan
Check Also
बेपटरी रेल, जिंदगी से खेल
नम्रता चड्ढ़ा, (लेखिका राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता हैं) भुबनेश्वर ,ओडिशा …