भुवनेश्वर – पुरी- कोणार्क मेराइन ड्राइव में रामचंडी के पास राज्य सरकार द्वारा शुरु किये गये मेराइन ड्राइव इको रिट्रिट कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान रात को रुके। श्री प्रधान ने राज्य सरकार के पर्य़टन विभाग द्वारा शुरु किये गये इको रिट्रिट कार्यक्रम के लिए ओडिशा सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इससे ओडिशा की अर्थव्यवस्था में सुधार होगी तथा रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि लोगों का पर्यटन के प्रति लोगों की रुचि बढ़ रही है। देश व विदेश के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
Tags news of dharmendra pradhan
Check Also
इकोर के 15 प्रमुख स्टेशन होंगे कैमरे की नजर में कैद
कार्य जनवरी 2023 तक पूरा होने की संभावना है। रेलवे में नई तकनीक को तेजी …