भुवनेश्वर । अयोध्या मामले में सुप्रीमकोर्ट के निर्णय के बाद ओडिशा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं । किसी भी प्रकार की घटना की आशंका को लेकर सुरक्षा व्य़वस्था कड़े किय़े गये हैं तथा स्थिति पर नजर रखी जा रही है ।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा गया है ।
कटक व भुवनेश्वर कमिशनरेट पुलिस की ओर से अयोध्या मामले में किसी प्रकार के झूठी खबर या उफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा गया है । किसी के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली किसी प्रकार का सोशल मीडिया में न करने के लिए लोगों को हिदायद दी गई है । भड़काने वाले पोस्ट को शेयार या फारवर्ड न करने के लिए भी पुलिस प्रशासन की ओर से प्रबंध की गई है ।रा उरकेला में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं । इलाके में शांति व सदभाव के लिए शांति कमेटी का गठन किया गया है ।
Tags News of security in odisha
Check Also
रेल हादसे के दौरान करंट से हुई 40 की मौत
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान दुर्घटना के दौरान ओवरहेड तार टूटकर गिरे थे …