बालेश्वर, गोविन्द राठी -बालेश्वर आबकारी विभाग की मोबाइल यूनिट ने फुलाड़ी चौक से भारी मात्रा में देशी शराब सहित एक गाड़ी को जब्त किया किया है। इस शराब का मालिक एवं उसका एक सहयोगी मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गये एवं गाड़ी के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के अनुसार, बालेश्वर के सोरो अंचल से एक पिकअप के जरिए देशी शराब लाई जा रही थी। आबकारी मोबाइल यूनिट को इसकी खबर मिलने के बाद कूरुडा चौक पर जांच अभियान चलाया गया। जांच को देखते हुए यह व्यापारी गाड़ी को बालेश्वर की ओर ना लाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुलाड़ी की ओर तेजी भाग गये। मोबाइल यूनिट के अधिकारियों ने इस गाड़ी का पीछा कर फुलाडी चौक के निकट इस पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस ने 1800 लीटर देशी शराब जब्त करने के साथ-साथ एक नंबर विहीन पिकअप गाड़ी को जब्त किया। जब्त शराब का अनुमानिक मूल्य दो लाख रुपये बताया जा रहा है। इस मामले में गाड़ी के ड्राइवर शेख सफीरउद्दीन(28) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Tags NEWS OF BALESHWAR
Check Also
ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामले 1000 के पार, 231 नये पाजिटिव मिले
भुवनेश्वर. राज्यभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविद-19 के कुल 231 नये मामले सामने …