संबलपुर। हृदयस्पर्शी संबलपुरी लघुु फिल्म खड़ीछूआं सफलता के शिखर की ओर निरंतर पद आगे बढ़ी रही है। गौतम मिश्र द्वारा निर्देशित एवं प्रायोजित इस फिल्म ने देश में आयोजित विभिन्न मंचों पर अपना लोहा मनवाया है। इस बीच इस फिल्म ने एक और सिढ़ी सफलता के चढ़ते हुए नई दिल्ली एवं अयोध्या में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपना दबदबा कायम रखा और बेहतर लघु फिल्म के सराहना के साथ पुरस्कार भी प्राप्त किया। गौतम मिश्र द्वारा निर्मित इस फिल्म में बालिका शिक्षा को प्रधानता दी गई है। निर्देशक गौतम मिश्र ने बताया कि पिछले 22 एवं 23 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित चौथे लेकसीटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसमें इस फिल्म ने पुरस्कार बटोरा। इसी प्रकार अयोध्या में 16 से 18 दिसंबर तक आयेजित अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में भी इस फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसी प्रकार इससे पहले देश के विभिन्न भूभागों में आयोजित फिल्म फेस्टिवलों में भी इस फिल्म को पुरस्कारों से नवाजा गया है।
Tags news of sambalpur
Check Also
मनमोहन सामल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
कहा-साल 2024 में राज्य की जनता को मजबूत विकल्प देगी पार्टी भुवनेश्वर। मनमोहन सामल को …