भुवनेश्वर। उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नाय़डू के बलांगीर दौरे के लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली है। उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़़े़े इंतजाम किये गये हैं। उपराष्ट्रपति श्री नाय़डू अपने एक दिवसीय दौरे पर आकर बीपीसीएल की एक बाटलिंग प्लांट का उदघाटन करने के साथ-साथ बलांगीर के राजेन्द्र विश्वविद्यालय के प्लाटिनम जुबुली कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। बलांगीर के एसपी एमएस संपत ने कहा कि उपराष्ट्रपति के दोनों कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। इसके लिए 30 प्लाटुन पुलिस बल तैनात किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि बाटलिंग प्लांट उदघाटन के कार्यक्रम में राज्यपाल प्रो गणेशीलाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी उपस्थित रहेंगे। इस बटलिंग प्लांट से स्थानीय लोगों को लाभ मिलने के साथ-साथ पश्चिम ओडिशा के 14 जिलों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह बटलिंग प्लांट 19 माह में तैयार किया गया है। इसमें 103 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। वार्षिक 42 लाख सिलिंडर तैयार करने की क्षमता इस प्लांट में है। इस कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति बलांगीर के राजेन्द्र विश्वविद्यालय के प्लाटिनम जुबुली कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
Tags News of m venkaiya nayadu visit
Check Also
बेपटरी रेल, जिंदगी से खेल
नम्रता चड्ढ़ा, (लेखिका राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता हैं) भुबनेश्वर ,ओडिशा …
indoasiantimes.com give me current news.